PDA के करन-अर्जुन आएंगे.., रायबरेली में अखिलेश और राहुल की जनसभा से पहले सपा नेता ने लगाई होर्डिंग

PDA के करन-अर्जुन आएंगे.., रायबरेली में अखिलेश और राहुल की जनसभा से पहले सपा नेता ने लगाई होर्डिंग

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली संसदीय सीट के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उम्मीदवार राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा से पहले एक पोस्टर खूब चर्चा हो रही है। पोस्टर ने राहुल और अखिलेश की फोटो लगाते हुए करण अर्जुन लिखा हुआ है। 

शुक्रवार को सभा को लेकर दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच में उत्साह है। समाजवादी पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक शहर के अलग-अलग जगह पर करण अर्जुन नाम के पोस्टर भी लगा दिए हैं। समाजवादी रंग में रंगे पोस्टर में जिले के सपा नेता ने लिखा है कि "पीडीए के करन अर्जुन" अखिलेश यादव-राहुल गांधी। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं, उनके समर्थन में आज अखिलेश यादव और उनकी मां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी एक जनसभा को शहर के आईटीआई ग्राउंड पर संबोधित कर रही हैं। सपा नेता अखिलेश माही के द्वारा पीडीए के तहत लगाया गया है पोस्टर सुबह से लेकर चर्चा में है और लोग इसके तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 

राहुल गांधी और अखिलेश यादव को संबोधित करन अर्जुन के लगे इस पोस्ट में राजनीतिक रूप से माहौल को और गर्म कर दिया है। उल्लेखनीय की शहर के आईटीआई ग्राउंड पर हो रही जनसभा में गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली को जागीर समझने वालों को अमेठी ने नकार दिया, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद