Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास

कानपुर में अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में जॉब लगवाने के नाम पर इंस्ट्राग्राम में फर्जी आईडी से गैर समुदाय के युवक ने नाबालिग से दोस्ती कर ली। इसके बाद दुष्कर्म किया और धर्मांतरण का दबाव डाला। विरोध किया तो पीटा और धारदार हथियार से कई बार हाथ काटने का प्रयास किया। पीड़िता बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।  

काकादेव थानाक्षेत्र के नवीन नगर की रहने वाली नाबालिग ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचकर पुलिस अफसरों को बताया कि एक वर्ष पहले अप्रैल 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक अंकित ठाकुर से बात हुई थी। उसके पिता का वर्ष 2015 में निधन हो गया था और मां उसे छोड़कर चली गई थी। अंकित उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और अपने दोस्त की कार में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए। बाद में पता चला कि अंकित का असली नाम फैज मलिक है।

आरोप लगाया कि उसने धर्म परिवर्तन करने का काफी दबाव डाला और इंकार करने पर जमकर मारापीटा और धारदार हथियार चीज से हाथ काटने का कई बार प्रयास किया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। आरोपी ने दो और युवतियों को शिकार बनाया है। काकादेव थाना प्रभारी केपी गौड़ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म, पॉक्सो, धर्मातरण का दबाव समेत आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। 

बजरंग दल करेगा धर्मांतरण का विरोध

बजरंग दल के नेता कृष्णा तिवारी ने बताया कि कानपुर में तेजी से धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। यह मामला सामने आया है, जो एक नाबालिग किशोरी का है। सोशल मीडिया के सहारे कुछ गैर समुदाय के लोगो ने पीड़िता से संपर्क किया। जब वह उन लोगों के जाल में फंस गई तो आरोपियों ने शारीरिक शोषण कर धर्मांतरण का दबाव डाला। दो और युवतियां उसके चक्कर में फंस गई है, जो धर्मांतरण कर चुकी हैं। एक पूरा गैंग चल रहा है। बजरंग दल इसका विरोध करेगा। 

एक वर्ष पूर्व की घटना है। काकादेव थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।-आरएस गौतम, डीसीपी सेंट्रल

ये भी पढ़ें- Kanpur: ग्राम सभा की जमीन में निकला शिवलिंग, लोगों में बना आस्था का प्रतीक, ढोल की थाप पर थिरके भक्त