बरेली: डीजल घोटाले मामले में निलंबित क्लर्कों की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट जारी
बरेली, अमृत विचार: बरेली और रुहेलखंड डिपो में डीजल घोटाले में निलंबित किए गए दो क्लर्कों को चार्जशीट जारी की गई है। अधिकारियों ने दोनों क्लर्कों से 15 दिन में जवाब मांगा है। जांच में कई अन्य कर्मचारी भी फंस सकते हैं। एमडी के निर्देश पर बरेली रीजन के सेवा प्रबंधक मामले की जांच कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बरेली रीजन के बरेली और रुहेलखंड डिपो में पिछले साल अप्रैल में डीजल घोटाला हुआ था। जिसमें बरेली डिपो में 55 लीटर डीजल में पानी पाया गया था। इसके अलावा रुहेलखंड डिपो में 250 लीटर तेल कम पाया गया था, जबकि वर्कशाप के कर्मचारियों ने रिकार्ड में पूरा डीजल दिखाया था।
जांच में दोषी पाए जाने पर बरेली डिपो में तैनात सीनियर क्लर्क अजीम बेग और रुहेलखंड डिपो के क्लर्क सुनील सक्सेना को आरएम दीपक चौधरी ने निलंबित कर दिया था। मामले में अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका के चलते जांच परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर करा रहे थे।
जांच अधिकारी बरेली रीजन के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि निलंबित हुए दोनों कर्मचारियों को चार्जशीट जारी की गई है। अगर किसी अन्य कर्मचारी की मिलीभगत सामने आती है तो रिपोर्ट में उसका नाम शामिल करके मुख्यालय को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: तीन तलाक से पीड़ित वृंदावन की रुबीना बनी प्रीति, दो बच्चों को छोड़कर 8 साल छोटे प्रेमी से रचाई शादी