हल्द्वानी: सील तोड़ जमा लिया बसेरा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: सील तोड़ जमा लिया बसेरा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। अवैध निर्माण को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से सील किया और एक व्यक्ति ने सील तोड़कर भवन में बसेरा बसा लिया। इस मामले में प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलसि ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

अपर सहायक अभियंता अंकित सिंह बोरा ने पुलिस को बताया, अजीज अहमद ने राजपुरा वार्ड 14 टनकपुर रोड में बगैर स्वीकृति के भवन निर्माण किया था। जिस पर 28 अगस्त 2022 को भवन जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया था, लेकिन अजीज ने भवन निर्माण जारी रखा।

जिस पर 28 अक्टूबर 2022 को भवन दोबारा सील किया गया। मामले में न्यायालय संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में सुनवाई हुई। इस मामले में आफताब आलम पुत्र नवाबजान निवासी टनकपुर रोड ने कहा, अजीज अहमद ने दो-दो बार सील तोड़ी और निर्माण किया। सीलबंद भवन का निरीक्षण हुआ तो पता लगा कि अजीज सील तोड़कर भवन में निवास कर रहा था। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।