Kanpur Crime: रिश्ते में लगने वाले भाई ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने अपने पिता की भूमिका पर उठाए सवाल
कानपुर में रिश्ते में भाई ने ही किशोरी को बनाया हवस का शिकार
On
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव से रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने वाली घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की ने रिश्ते में भाई पर ही उसकी अस्मत लूटने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, पूरे मामले में लड़की ने अपने पिता की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर बयान दर्ज कराए जाने की बात कही है।
इस मामले में डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर एसएचओ महाराजपुर को फौरन मुकदमा दर्ज कर लड़की के बयान और मेडिकल कराने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: सचेंडी पुलिस पर फिर लगा दाग...पीड़ित को चौकी में बंद कर बेरहमी से पीटा, ग्रामीणों ने किया हंगामा