बरेली: मां के जयकारों से गूंजे मंदिर, सादगी से हुई शैलपुत्री की पूजा

बरेली: मां के जयकारों से गूंजे मंदिर, सादगी से हुई शैलपुत्री की पूजा

बरेली,अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। सादगी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिरों में पूरे विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही लोगों में घरों और मंदिरों में कलश स्थापना भी की। शहर के देवी मंदिर माता …

बरेली,अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। सादगी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिरों में पूरे विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही लोगों में घरों और मंदिरों में कलश स्थापना भी की।

शहर के देवी मंदिर माता रानी के जयकारों से गूंज उठे। मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री से सुख समृद्धि की कामना भी की। कुछ प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले रास्ते ठीक न होने से भक्तों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा।

शनिवार सुबह से ही घर-घर मां की पूजा की तैयारियां शुरू हो गयीं। मां का श्रृंगार किया गया। भक्तों ने अपने घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं के जत्थे जयकारे लगाते हुए मंदिरों की ओर जाते दिखायी दिये। कालीबाड़ी स्थित मां काली मंदिर, साहूकारा स्थित नव दुर्गा मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर में भी काफी भीड़ देखने को मिली। वक्त भले ही ज्यादा लगा लेकिन श्रद्धालु मंदिरों से दर्शन करने के बाद ही निकले। जगह-जगह लाउडस्पीकरों में बज रहे देवी गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बनाया। सुबह से देर शाम तक शैलपुत्री की पूजा अर्चना का क्रम मंदिरों, घरों में चलता रहा।

कालीबाड़ी स्थित मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं को हुई असुविधा
कालीबाड़ी स्थित मां काली मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। श्यामगंज से बरेली कॉलेज तक सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके चलते पूरा क्षेत्र खुदा पड़ा है। टूटी सड़क के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। नवरात्र को लेकर भी सड़क ठीक नहीं की गई। पुजारी बृजेश कुमार गौड़ ने कहा कि इस बार मंदिर के अंदर जाने की अनुमति भक्तों को नहीं दी गई है। ऐसे में बाहर से ही भक्तों ने दर्शन किए हैं लेकिन मंदिर के बाहर सड़क की स्थिति काफी खराब थी। इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई।

नवदुर्गा मंदिर में हुए छंद
साहूकारा स्थित नवदुर्गा मंदिर में भक्तों ने मां के भजन गाये। भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर के महंत किशोर नाथ ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के तहत ही पूजा करवाई गई। सुबह पांच बजे भक्तों के लिए मां के कपाट खोल दिए गए थे। इसके बाद से भक्तों ने दर्शन करने शुरू कर दिए थे।

मास्क वालों को ही मिला चौरासी घंटा मंदिर में प्रवेश
चौरासी घंटा मंदिर में 4-4 भक्तों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। इससे पहले भक्तों को सैनेटाइज किया गया। इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर के पुजारी रविंद्र मोहन ने बताया कि कोरोना को देखते हुए बहुत सजग तरीके से मंदिर खोला गया है। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया। पुजारी ने बताया कि भक्तों की संख्या नवरात्र में रोजाना हजारों की संख्या में होती है। ऐसे में मंदिर के ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। इसके लिए कई प्रार्थना पत्र बिजली के अधिकारियों को दे चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा है।

ताजा समाचार

बेंगलुरु: बैडमिंटन कोच नाबालिग से फोन पर मांगता था नग्न तस्वीरें, अतिरिक्त प्रशिक्षण के बहने से बुलाकर करता था यौन शोषण, गिरफ्तार
Sri Lanka : साजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी को भेंट की तेंदुए की तस्वीर की बयां की कहानी, बोले-गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं 
Kanpur: चेकिंग अभियान में बिना लाइसेंस ई-रिक्शा चलाते मिले नाबालिग, 146 वाहनों का काटा गया चालान
Google Chrome से चोरी हो रहा आपका DATA, इस अपडेट से करें सिक्योर
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को होने की संभावना, कल होगी कैबिनेट बैठक
वक्फ कानून: वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट