प्रतापगढ़ : सीबीएसई : 10वीं में संस्कार ग्लोबल की शुभी,12 वीं मोहन जिला टॉपर
जिले की सीबीएसई टॉपर सूची में संस्कार ग्लोबल स्कूल का दबदबा

शिक्षकों ने जताई खुशी,छात्र - छात्राओं का मुंह मीठा कराकर दी बधाई
प्रतापगढ़ अमृत विचार : संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिला टॉपर सूची में संस्कार ग्लोबल स्कूल का दबदबा रहा। हाईस्कूल में शुभी शर्मा 493 ( 98.6) अंको के साथ अव्वल रही।इंटरमीडिएट में भी इसी स्कूल के मोहन सिंह ने 486 (97.20) अंकों के साथ जिले में टॉप किया है।
हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर स्कूल के प्रत्यूष रहे, उन्हें 98.2% अंक मिले। 96.20 अंकों के साथ संस्कार ग्लोबल स्कूल के वरुण सोनी तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 12वीं की परीक्षा में संस्कार ग्लोबल स्कूल के मोहन सिंह ने 97.20 प्रतिशत अंक व इतने ही अंकों के साथ डॉल्फिन पब्लिक स्कूल की अनुष्का शुक्ला अव्वल रही।आइंस्टीन के अनुराग पटेल 95 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर जबकि संगम इंटरनेशनल स्कूल के सौरभ आर्य 94 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
जिले के टॉपर सूची में संस्कार ग्लोबल स्कूल का दबदबा फिर कायम रहा। हाईस्कूल में शुभी शर्मा ने 493 ( 98.6),वरुण सोनी 481 (96.2),सक्षम राव 478 (95.6), अभिनव कुमार 477(95.4), कृष्ण कुमार सिंह 477 ( 95.4), युवराज सिंह 476(95.2), निखिल यादव 475( 95), निखिल कुमार 473(94.6), साक्षी सिंह 471(94.2),हर्षवर्धन मिश्रा 470(94),जयश शर्मा 470(94)श्रेया शर्मा 470(94), अर्जित राज 469(93.8),रौनक कन्नौजिया 469 (93.8),श्रेयश मिश्रा 469(93.8) ने अंक हासिल कर टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। जबकि इंटरमीडिएट में मोहन सिंह 486 (97.2),वेदांत गुप्ता 483 (96.6),आयुष गुप्ता 480 (96),अखिलेश कुमार शर्मा 477 ( 95.4),सुहानी गुप्ता 473 (94.6),वंश विक्रम सिंह 472 (94.4), जाह्नवी शुक्ला 472 (94.4), श्रेया पांडेय 471 (94.2),राज सोमवंशी 469 (93.8),सिद्धार्थ मौर्य 469 (93.8),आदर्श पांडेय 467 (93.4),कृतिका त्रिपाठी 466 (93.2) फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप टेन सूची में स्थान बनाया।
चेयरपर्सन डा. अंजना सिंह सेंगर ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक संजय सिंह एवं प्रिंसिपल समीना अख्तर ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस दौरान प्रकाश त्रिपाठी,अखिलेश मिश्रा,कृष्णा सिंह,मो.रईश,सुधा सिंह,अविनाश सिंह,आरएम शर्मा, तरुण शर्मा, शुभी अली,आनन्द सिंह,जेपी त्रिपाठी मौजूद रहे।
सिविल सेवा में जाना चाहती हैं 10वीं की टॉपर शुभी
संस्कार ग्लोबल स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा शुभी शर्मा हाईस्कूल में 98.60 प्रतशित अंक हासिल कर जिले में अव्वल रही। महुली निवासी अबुल कलाम इंटर कालेज में सहायक अध्यापक मनोज शर्मा व पुष्पा देवी के इकलौती संतान शुभी है।
शुभी ने बताया कि स्कूल के अलावा वह सात से आठ घण्टे सेल्फ स्टडी करती हैं। वह आईआईटी करने के बाद सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। खुशी से गदगद परिजनों ने शुभी का मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
12वीं टॉपर मोहन का इंजीनियर बनने का सपना
संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा के छात्र मोहन सिंह इंटर में जिले में अव्वल रहे। शहर के पूरे ईश्वर नाथ निवासी मोहन के पिता वीरेंद्र सिंह गत्ते ( कार्टून) का कारोबार करते हैं, मां गृहणी हैं। सात भाई बहनों में सबसे छोटे मोहन आठ घण्टे पढ़ाई करते हैं।
उन्होंने बताया कि मैं इंजीनियर बनना चाहता हूँ। कहा कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया एकाउंट से दूर रहना चाहिए। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के प्रभाव को खराब बताया। अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं माता पिता को दिया। परिजनों व शिक्षकों ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी।