बलरामपुर: बेटियों ने जीता मैदान, हाई स्कूल में सिद्धता तो इंटर में अनुष्का रही अव्वल

सीबीएसई का परिणाम घोषित होते ही मेधावियों के घर से लेकर स्कूल तक रहा जश्न का माहौल

बलरामपुर: बेटियों ने जीता मैदान, हाई स्कूल में सिद्धता तो इंटर में अनुष्का रही अव्वल

बलरामपुर, अमृत विचार। सीबीएसई ने सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई की परीक्षा में बेटियों का दबदबा दिखा। दसवीं में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सिद्धता सिंह ने 98.4 प्रतिशत एवं  बारहवीं में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। परिणाम आते ही मेधावियों के के घर से लेकर स्कूल तक जश्न का माहौल दिखा ।चेहरे खुशी से खिल उठे। स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
 
दोपहर मे सीबीएसई ने सबसे पहले इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया। विद्यालय प्रशासन रिजल्ट निकलने में जुट गया। इंटरमीडिएट में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिले मे पहला एवं सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा त्रिषा जैन ने 94.6 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा सिद्धता सिंह 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल रही।  इसी स्कूल की सायना 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बताया कि हाईस्कूल में 188 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण रहे। वहीं इंटर की परीक्षा में 150 मे से 149 बच्चों ने सफलता हासिल की। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. गीता मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल में 38 में से 37 तथा इंटर में 69 में से सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे। 

18 - 2024-05-13T181108.122

पॉयनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में ओम पांडेय ने 96, अंशिका ने 94 तथा इंटर में प्रियंका मोदनवाल ने 90 व आकृति मिश्रा ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। हाईस्कूल व इंटर में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य वीपी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 58 में से 57 व इंटर में सभी बच्चे पास हुए। शारदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परागबोस ने बताया कि हाईस्कूल में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जबकि इंटर में 34 में से 28 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय की निदेशक सुदीपा बोस, प्राचार्य पुष्पेंद्र कुमार, श्री कृष्णा बोस और राजीव श्रीवास्तव आदि ने उत्तीर्ण बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा में सफल बच्चों में से कोई प्रशासनिक अवसर तो कोई डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है बातचीत के दौरान मेधावियों ने अपनी सफलता का मंत्र कड़ी मेहनत ,परिजनों और शिक्षकों का सपोर्ट बताया है।

ये भी पढ़ें -UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी में शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत हुआ मतदान, बहराइच में पड़े 55.97 फीसदी वोट