भीमताल: जीप खाई में गिरी दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

भीमताल: जीप खाई में गिरी दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

भीमताल, अमृत विचार। भीमताल विधान सभा के अन्तर्गत छोटा कैलाश मोटर मार्ग में मर्ची जाली के पास एक बोलेरो पिकप जीप तकनीकी खराबी के चलते गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार तीन ग्रामीणों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक सवार गंभीर रूप से घायल अवस्था में हल्द्वानी भर्ती किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि दोपहर के समय एक वाहन सामान लेकर अमृतपुर से छोटा कैलाश की ओर जा रही थी जिसमें 03 लोग सवार थे। वाहन का उपकरण  क्रॉस टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरी जिसमे सवार बिशन दत्त पांडेय पुत्र स्व त्रिलोचन पांडेय निवासी भोरसा उम्र 70 वर्ष तथा मनीष पडालिया पुत्र खीमानंद निवासी बानना की मृत्यु हो गयी।

ड्राइवर को भी चोट लगी है लेकिन उसकी स्थिति सामान्य है।शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु हल्द्वानी भिजवाया गया है।ड्राइवर का नाम धीरज पुत्र कांतिबल्लभ निवासी बानना उम्र 25 वर्ष है। इधर वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन और ग्रामीण एकत्र हो गए और वाहन में बैठे लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच भीमताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को वाहन से निकाला। दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।

ताजा समाचार

बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...