Poland : वारसॉ के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, निवासियों को घर के अंदर रहने के निर्देश

वारसॉ। पोलैंड की राजधानी वारसॉ के एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने के लिए कहा गया है। पोलैंड के सरकारी सुरक्षा केंद्र (आरसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बयान जारी करके कहा, ध्यान दें, वारसॉ में मैरीविल्स्का स्ट्रीट 44 पर शॉपिंग सेंटर में आग लग गयी है। आग वाली जगह के करीब न जायें। अगर आप घर पर रह सकते हैं तो अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें।
आरसीबी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय निवासियों को दी गयी चेतावनी न केवल वारसॉ के केंद्र पर लागू की गयी है, बल्कि वेस्ट, लीजियोनोवो और नोवोडवोर्स्की जिलों पर भी लागू है। पोलिश राज्य अग्निशमन सेवा ने बताया कि एक विशेष रासायनिक और पारिस्थितिक समूह सहित बड़ी संख्या में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए थे। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इंडोनेशिया में सड़क हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत : पुलिस
बांडुंग (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में ब्रेक खराब होने के बाद एक बस के कई कार और मोटरसाइकिलों से टकरा जाने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में अधिकतर छात्र थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिम जावा पुलिस के प्रवक्ता जूल्स अब्राहम एबास्ट ने कहा कि शनिवार देर रात बस 61 छात्रों और शिक्षकों को लेकर एक समारोह के बाद बांडुंग के पहाड़ी रिसॉर्ट क्षेत्र से राजधानी जकार्ता के बाहर डेपोक में स्थित एक हाई स्कूल में लौट रही थी।
उन्होंने कहा ढलान वाली सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई और कई कार तथा मोटरसाइकिलों से टकरा गई। एबास्ट ने कहा कि नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि 53 अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। एबास्ट ने कहा, "हम अभी भी दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस के ब्रेक खराब हो गए थे।
ये भी पढ़ें : अमेरिका में सुअर की किडनी लगवाने वाले व्यक्ति की दो महा बाद मौत