हल्द्वानी: ऑनलाइन शॉपिंग में महिला से पौने 7 लाख की ठगी

हल्द्वानी: ऑनलाइन शॉपिंग में महिला से पौने 7 लाख की ठगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑनलाइन शॉपिंग की एक महिला को भारी कीमत चुकानी पड़ी। एक जालसाज ने महिला को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का अधिकारी बनकर फोन किया। उसने रिफंड का झांसा देकर खाते से पहले छोटी रकम उड़ाई और फिर एक-एक कर उसके दो बैंक खाते खाली कर दिए। महिला की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवालिक विहार काठगोदाम निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पास शुक्रवार को राहुल मंडल नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को एक नामी शॉपिंग वेबसाइट का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। महिला ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन शॉपिंग की थी। सामान पसंद न आने पर महिला ने रिफंड के लिए आवेदन किया था। इसीलिए दीपिका ने फोन करने वाले जालसाज पर भरोसा कर लिया।

जालसजा ने महिला को रिफंड का भरोसा दिया। जालसाज ने उससे अवेलडेस्क नामक एप डाउनलोड कराया और एप में 14291 लिखने को कहा। जैसे ही दीपिका ने 14291 लिखा तो खाते से इतने ही पैसे कट गए। जब दीपिका ने पैसे कटने की बात कही तो जालसाज ने फिर से 1651 लिखने को कहा। जैसे ही लिखा तो फिर 1651 रुपये कट गए।

फिर इन रुपयों को रिफंड करने के लिए जालसाज ने उससे टी पिन, आधार नंबर, एटीएम नंबर और पिन मांग लिया। वह जैसा कहता गया, दीपिका करती गई। जिसके बाद दीपिका के दो बैंक खाते में जमा 6,73,100 रुपये साफ हो गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा समाचार

Auraiya Suicide: छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान...परिजनों में मचा कोहराम, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, प्रेम प्रसंग की चर्चा
मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील
हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत
Border–Gavaskar Trophy : मिचेल स्टार्क बोले- कैमरून ग्रीन की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के समीकरण बदल देगी
Air Pollution UP: उत्तर प्रदेश की हवा हुई दूषित, पश्चिम में प्रदूषण का कहर, देखें वीडियो
Auraiya: तू मुझे जानता नहीं है मैं बेला थाने में तैनात हूं...दिव्यांग युवक ने सिपाही पर मारपीट का लगाया आरोप, जानिए पूरा मामला