बदायूं: SBI के ATM में लगी आग, 12 लाख रुपये जलकर राख

बदायूं: SBI के ATM में लगी आग, 12 लाख रुपये जलकर राख

कादरचौक, अमृत विचार:  हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने से भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में लगा बिजली मीटर फुंक गया। एटीएम केबिन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग से पूरा केबिन जलकर राख हो गया। आसपास चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बैंक के मैनेजर के अनुसार दो दिन पहले ही एटीएम में 12 लाख रुपये रखे गए थे। सर्वे टीम के आने के बाद आगे से रुपये जलने की स्पष्ट जानकारी होगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग से 12 लाख रुपये जले हैं।

कादरचौक थाना क्षेत्र में लभारी रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। जिसके बाहर एटीएम लगी हुई है। शनिवार सुबह लगभग सात बजे बैंक के पास हाईटेंशन लाइन और एटीएम के केबिन में लगे बिजली के मीटर में फाल्ट हो गया। उसमें आग लग गई। जिसने केबिन की लकड़ी को भी चपेट में ले लिया। केबिन धूं-धूं करके जलने लगा। आग की लपटें बाहर तक आ गईं। 

आसपास के लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें तेज होने की वजह से नहीं बुझा सके। थाना प्रभारी ने अग्निशमन विभाग बैंक के अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने भीतर जाकर देखा। 

एटीएम और उसकी ट्रे में रखे गए रुपये पूरी तरह और एसी जल चुके थे। भारतीय स्टेट बैंक के कादरचौक शाखा के प्रबंधक गौरव त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही एटीएम में 12 लाख रुपये डाले रखे गए थे। वह आग से रुपये भी जल गए हैं। उन्होंने बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचित किया है। 

थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि एटीएम में अचानक आग लग गई थी। एटीएम में लगभग 12 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। बैंक की ओर से अधिकारियों को अवगत कराया गया है। सर्वे टीम आकर एटीएम का कैश ट्रे खोलकर जांच करेगी। उसके बाद ही रुपये जलने की स्पष्ट जानकारी होगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: गोकशी करके मांस बेचने के दो आरोपियों पर लगी गैंगस्टर