रुद्रपुर: नीरज के दबाव में प्रिया ने चुना आत्महत्या का रास्ता

रुद्रपुर, अमृत विचार। राजा कॉलोनी में प्रिया द्वारा आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में नया मोड़ आया है। युवती ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में एक युवक पर आत्महत्या करने का दबाव बना ने का जिक्र किया था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम निपुणता भगजता अल्मोड़ा निवासी गोपाल राम ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी प्रिया आर्या सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। साथ ही साथ लॉ की तैयारी भी कर रही थी। बताया कि आत्महत्या करने से पहले बेटी अल्मोड़ा आई थी और काफी परेशान दिख रही थी।
पूछने पर उस ने कुछ नहीं बताया और दस हजार रुपये लेकर वापस ट्रांजिट कैंप चली गई। जहां उसने रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कराया था। बताया कि छह मई को पुलिस द्वारा बेटी का शव लटका होने की सूचना मिली और जब सात मई को घटनास्थल का मुआयना किया,तो बेटी के बिस्तर के नीचे से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। आत्महत्या से पहले बेटी ने एक सुसाइड नोट में नीरज नाम के एक युवक का जिक्र किया था।
लिखा था कि आरोपी युवक के दबाव में आकर वह आत्महत्या कर रही है और युवक दबाव बनाकर काफी रूपये में ऐंठ चुका है। जिसकी वजह से उसकी बेटी मानसिक अवसाद से गुजर रही थी। पुलिस ने तहरीर के आधार आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या का दबाव बनाने का मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है। उधर,थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप भारत सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सुसाइड नोट में लगे आरोपों की जांच के साथ ही युवक की तलाश की जा रही है।