रामपुर : हल्की वर्षा होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत, फसलों को भी लाभ पहुंचाएगा मौसम का बदलाव

वर्षा से मेंथा और गन्ना की फसल को पहुंचेगा लाभ , शनिवार को तड़के घिर आए बादल, गरज-चमक के साथ हुई वर्षा 

रामपुर : हल्की वर्षा होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत, फसलों को भी लाभ पहुंचाएगा मौसम का बदलाव

रामपुर में वर्षा के बाद पारा चढ़ गया और लोगों ने तपिश से बचने के लिए सिर पर अंगोछा बांध लिया।

रामपुर, अमृत विचार। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्व अनुमान के मुताबिक शनिवार की तड़के बादल घिर आए और गरज-चमक आंधी के बीच हल्की वर्षा हुई। हल्की वर्षा होने के बाद पूर्वाह्न तक मौसम खुशगवार हो गया। हल्की वर्षा से गन्ना, मेंथा और सब्जियों की फसलों को लाभ होने की संभावना है। हल्की वर्षा होने के बावजूद तापमान में कोई गिरावट नहीं आई। 

मौसम वैज्ञानिक डा. उदय प्रताप शाही ने बताया था कि 12 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की वर्षा होने का अनुमान है। शनिवार की तड़के बादल घिर आए और गरज-चमक के बीच हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया लेकिन, पूर्वाह्न के बाद से सूर्य देव बादलों के बीच से आग बरसाने लगे। लोगों ने गर्मी से बचने के लिए सड़कों पर निकलने पर छाता लगाया और सिर पर अगोंछा डालकर निकले। कृषि वैज्ञानिक डा. लक्ष्मीकांत बताते हैं वर्षा से सब्जियों और मेंथा और गन्ने की फसल को लाभ मिलेगा। बताया कि हल्की वर्षा से ही किसानों  को अगले चार दिन तक फसलों में सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।   
 
हाल-ए- मौसम

  • अधिकतम तापमान- 36 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान- 25 डिग्री सेल्सियस
  • आद्रता- 50 प्रतिशत
  • वायु वेग -16 किमी प्रतिघंटा


पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मध्य क्षोभ मंडलीय नमी फीड और बंगाल की खाड़ी से निचले क्षोभ मंडलीय नीम फीड के कारण वर्षा हुई है। अगले पांच दिन में मौसम शुष्क रहने और तापमान बढ़ने का अनुमान है।-डा.श्वेता सिंह, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ 

ये भी पढे़ं : रामपुर : दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या, निजी चिकित्सक समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या