रामनगर: मकान की छत से गिरकर मासूम की मौत

रामनगर: मकान की छत से गिरकर मासूम की मौत

रामनगर, अमृत विचार। भरतपुरी मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम अपने मकान की छत से गिरकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को बचाने के लिए मां ने रामनगर से लेकर काशीपुर के अस्पतालों तक दौड़ लगाई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। 

बताया गया है कि बागेश्वर में शिक्षक योगेश रावत का यहां भरतपुरी में मकान है। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय शिक्षक योगेश बागेश्वर गए थे, यहां उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ थ्री। बड़ा बेटा करीब चार साल है, जबकि दूसरा डेढ़ साल का गोलू था। मंगलवार शाम करीब सात बजे बच्चे की माँ दीपा किसी कार्य से दूसरी मंजिल की छत पर गई थी, छोटा बेटा गोलू भी उनके साथ था।

इसी बीच मां की नजरों से बचकर गोलू छत पर लोहे की रेलिंग पर चढ़ गया और नीचे गिर गया। उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर दीपा के होश उड़ गए। वह तत्काल नीचे पहुंची और गोलू को लेकर परिचित महिला के साथ रामनगर अस्पताल पहुंची, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए कहा। दीपा बच्चे को लेकर काशीपुर लेकर गई, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी

ताजा समाचार

Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी: पूर्व सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवरिक कलह से थे परेशान
कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...
दिहुली नरसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में 44 साल बाद आया फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा