बरेली: जल्द चलेंगी इंटरसिटी, आला हजरत जैसी 12 ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार। बरेलीवासियों को जल्द ही इंटरसिटी, आला हजरत, ऊना-हिमाचल जैसी करीब 12 ट्रेनों की सुविधाएं जल्द दोबारा मिलने वाली हैं। इन ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव मंडल से बोर्ड के लिए भेजा जा चुका है। अधिकारियों की मानें तो बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में इंटर सिटी, ऊना हिमाचल, मुगलसराय जैसी तमाम ट्रेनें …
बरेली, अमृत विचार। बरेलीवासियों को जल्द ही इंटरसिटी, आला हजरत, ऊना-हिमाचल जैसी करीब 12 ट्रेनों की सुविधाएं जल्द दोबारा मिलने वाली हैं। इन ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव मंडल से बोर्ड के लिए भेजा जा चुका है। अधिकारियों की मानें तो बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में इंटर सिटी, ऊना हिमाचल, मुगलसराय जैसी तमाम ट्रेनें शामिल हैं। इसमें अधिकांश ट्रेनें वे हैं जो बरेली जंक्शन से ही बनकर चलती हैं।
उम्मीद है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह तक इनका भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन का फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ही किया गया है। विदित हो उत्तर रेलवे का मुरादाबाद मंडल अब तक 28 जोड़ी यानि 56 गाड़ियों का संचालन कर चुका है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर है। केवल 4 जोड़ी यानी 8 क्लोन ट्रेन ऐसी है जिनका ठहराव जंक्शन पर नहीं है।
इन ट्रेनों का भेजा गया है प्रस्ताव
इंटरसिटी, आला हजरत, मुगल सराय, त्रिवेणी एक्सप्रेस, ऊना हिमाचल, महाकाल, लोकमान्य तिलक, दादर एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली, बरेली बांदीकुई और अन्य ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है।
“इंटरसिटी, आलाहजरत, ऊना हिमाचल जैसी करीब 12 ट्रेनों के संचालन के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि प्रस्ताव जल्द ही पास होगा और इसी महीनें के आखिरी सप्ताह तक इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।”— रेखा शर्मा, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद रेल मंडल
इज्जतनगर मंडल से भी 20 अक्टूबर से चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें
बरेली। उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने भी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। 20 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक ये ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इन गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित होंगे। पूजा स्पेशल पहली ट्रेन 20 अक्टूबर को हावड़ा से काठगोदाम के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन संचालन के तीसरे दिन बरेली जंक्शन पर सुबह 5:10 बजे पहुंचेगी और सुबह 9:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। इसके बाद 22 अक्टूबर को यह ट्रेन काठगोदाम से शुरू होकर हावड़ा तक आएगी। यह ट्रेन हावड़ा से हर दिन रात 09 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और बरेली जंक्शन पर रात 1 बजकर 47 मिनट पर आएगी। इज्जतनगर मंडल के जनंसपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों में 17-17 कोच होंगे।