Unnao News: बार-बार गुल हो रही बिजली, उपभोक्ता गर्मी से बेहाल, ट्रिपिंग जारी रहने से खराब हो रहे विद्युत उपकरण
ट्रिपिंग जारी रहने से उपभोक्ताओं के खराब हो रहे हैं विद्युत उपकरण

उन्नाव, अमृत विचार। सरकार व शासन की ओर से भले ही जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। इसके विपरीत यहां रात-दिन बार-बार आपूर्ति बाधित होने का सिलसिला जारी रहता है। इससे उपभोक्ताओं को जहां भीषण गर्मी में उपकरणों के इस्तेमाल से वंचित रहना पड़ता है।
वहीं लगातार होने वाली ट्रिपिंग से घरों में संचालित उपकरणों के खराब होने की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारी विद्युत अभियंताओं को आपूर्ति सुधारने का दबाव नहीं बना रहे हैं।
बता दें करीब दो साल पहले विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के साथ ही जिला मुख्यालयों को 24 घंटे निरंतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश जारी हुए थे। निर्देशों पर अमल की हकीकत जाने बिना सत्तारूढ़ दल के स्टार प्रचारक चुनावी सभाओं में निर्बाध आपूर्ति का दावा करते घूम रहे हैं। इसके विपरीत यहां लोकसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही विद्युत आपूर्ति की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है।
शहर में संचालित सभी उपकेंद्र एक साथ तो आपूर्ति नहीं बाधित करते हैं, लेकिन अलग-अलग समय पर थोड़ी-थोड़ी देर में बिजली गुल होने का सिलसिला जारी रहता है। चिलचिलाती गर्मी में बिजली गुल होते ही उपभोक्ताओं के एसी, कूलर व रेफ्रिजरेटर बंद हो जाते हैं, जिससे उन्हें बिल अदा करने के बाद भी बार-बार गर्मी बर्दास्त करने को मजबूर होना पड़ता है।
ठंड़क में रहने के आदी बच्चों व बुजुर्गों सहित सभी को बिना बिजली के समय बिताना काफी भारी साबित होता है। बच्चे तो गर्मी से बिलबिलाते हुए रोना शुरू कर देते हैं, जबकि बुजुर्ग दावे के मुताबिक आपूर्ति न उपलब्ध कराने को लेकर जिम्मेदारों को कोसने को मजबूर रहते हैं। लोगों का कहना है कि शासन के निर्देशों पर अमल कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों को विद्युत निगम के अभियंताओं को बाध्य करना चाहिए।
विभागीय उप खंड अभियंता व अवर अभियंता गर्मियों में लोड बढ़ने से ओवर लोडिंग के चलते लाइनों में फाल्ट होने की जानकारी देते हैं। अभियंताओं का कहना है कि इससे निपटने के लिए जहां उपकेंद्र स्तर पर अनुरक्षण कार्य कराया जा रहा है। वहीं उपभोक्ताओं के यहां ओवरलोडिंग की जांच भी कराई जा रही है। इससे आने वाले दिनों में आपूर्ति में काफी हद तक सुधार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Unnao Crime: हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस के हाथ खाली...एक दर्जन लोगों से पूछताछ, नतीजा सिफर