बाराबंकी: आज रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, 2615 बूथों पर मतदान कल, यह हैं खास इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मतदान सकुशल कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आज बूथों के लिए रवाना हो रही हैं। दो स्थानों से भेजी जाने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए एआरटीओ की देखरेख में वाहनों का एकत्रीकरण कर लिया गया। तेेज धूप और गर्मी को देखते हुए रवानगी स्थल पर पंडाल, पंखा और पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। कल साेमवार को सुूबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा।

जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान होना है। इसके चलते शनिवार शाम पांच बजे से प्रचार प्रसार थम गया। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने का काम रविवार को होगा। चुनाव के लिए जनपद में 2615 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी समेत चार कार्मिक लगाए गए हैं। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय चुनाव कर्मचारी शामिल हैं।

कार्मिकों को बूथों तक पहुंचाने के लिए शहर के जीआईसी से हैदरगढ़ व कुर्सी विधानसभा तो नवीन मंडी परिसर को रामनगर, जैदपुर, बाराबंकी व दरियाबाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवानगी स्थल बनाया गया है। सभी कर्मचारियों को सुबह सात बजे तक संबंधित रवानगी स्थल पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। प्रेक्षक सामान्य आर.आर.दामोर ने जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ रवानगी स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। बूथों पर भेजने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को जल्द पूरा कर लिया जाए। सीडीओ अ.सुदन ने बताया कि सभी कार्मिकों को अपनी निजी साधनों से रवानगीस्थल पर पहुंचना होगा। वहां से बसों के माध्यम से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों में भेजा जाएगा।

पाेलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए दोनों रवानगी स्थलों पर वाहनों का एकत्रीकरण का काम भी एआरटीओ अंकिता शुक्ला की देखरेख में पूरा किया गया। शाम तक बूथों पर पहुंचने के बाद पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए बूथों को तैयार कराएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सुबह सात बजे सभी कार्मिकों को रवानगी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

कहां कितनी रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

विधानसभा क्षेत्र-पोलिंग पार्टी की संख्या
कुर्सी-- 461
रामनगर-- 407
बाराबंकी-- 437
जैदपुर-- 447
दरियाबाद-- 458
रुदौली आंशिक-- 19
हैदरगढ़-- 386
कुल : 2615
अतिरिक्त पोलिंग पार्टी-262
बॉक्स-
लोकसभा-53 सुरक्षित
कुल वोटर-19,18,491
पुरुष-10,14,174
महिला---9,04,242
अन्य--75

एक नजर इन आंकडों पर

पोलिंग सेंटर-1701,
कुल पोलिंग बूथ-2615
क्रिटिकल-229, 
वल्नरेबल-10
मतदान कार्मिक-12,552
पिंक बूथ-छह, युवा बूथ-छह, मॉडल बूथ-छह
सेक्टर मजिस्ट्रेट-189, जोनल मजिस्ट्रेट-20
कुल भारी वाहन-710--हल्के वाहन-189 

ईवीएम-बीयू 2596 रिजर्व (523), सीयू 3119 (रिजर्व 343),वीवीपैट 3379 (रिजर्व 274)

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है

संबंधित समाचार