संभल : पहिया निकलने पर पलटी कार, फर्नीचर कारीगर की मौत...चार दोस्त घायल
असमोली थाना क्षेत्र में मनोटा-चौधरपुर मार्ग पर शनिवार को देर रात हुआ हादसा
संभल/ओबरी/अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में मनोटा-चौधरपुर मार्ग पर शनिवार को देर रात पहिया निकलने पर वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में फर्नीचर कारीगर की मौत हो गई जबकि उसके चार दोस्त घायल हुए। हादसा तब हुआ जबकि फर्नीचर कारीगर कार खरीदने की पार्टी देकर दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था। फर्नीचर कारीगर की मौत से पिरवार में कोहराम मच गया।
ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव दारापुर उर्फ दूल्हापुर निवासी नवाजिश अली (20 वर्ष) पुत्र कासम अली दिल्ली व शहरों में शौफे बनाने का काम करता था। नवाजिश अली करीब पांच दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था। शनिवार को नवाजिश अली ने गांव मनोटा से वैगनआर कार खरीदी थी। कार खरीदने की पार्टी देने के लिए शनिवार रात नवाजिश अली गांव दारापुर के ही दोस्त मुनाजिर, इमरान, आदिल और गांव मनोटा निवासी सरफराज उर्फ नन्हें को साथ लेकर असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला में स्थित होटल पर चिकन टिक्का खाने के लिए गया। वहां से सभी कार द्वारा देर रात में वापस लौटने लगे।
देर रात करीब 11 बजे जैसे ही मनोटा-चौधरपुर मार्ग पर गांव सैदपुर इम्मा के पास पहुंचे तो कार का पहिया निकल गया। जिससे अनियंत्रित होकर कार सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। निजी वाहन से तुरंत अमरोहा के निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने नवाजिश अली को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार शुरू किया। जिनमें दो की हालत गंभीर रही। नवाजिश अली की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें : संभल: खेत में मचान पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
