अयोध्या: देसी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या: देसी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। तारुन थाना क्षेत्र में पुलिस ने देसी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के आदेश के अनुपालन में अपराधियों व अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर तारुन थाना पुलिस …

अयोध्या, अमृत विचार। तारुन थाना क्षेत्र में पुलिस ने देसी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के आदेश के अनुपालन में अपराधियों व अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर तारुन थाना पुलिस ने देसी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई लेकिन दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

छापेमारी के दौरान अवैध देसी शराब की फैक्ट्री से 50 लीटर की प्लास्टिक की पिपिया में भरी स्प्रिट, 200 मिली की 87 अदद पुरानी शीशी, वाह/ओरेन्ज नाम से देसी शराब के 609 रैपर, आईजीएल लिखा हुआ 958 नए ढक्कन, 3291 होलो ग्राम, एक 20 लीटर के डब्बे मे भरा हुआ तरल पदार्थ, 2 प्लास्टिक की पतली पाइप, 2 लोहे का सूजा, 2 पुराने दूथब्रश, एक बड़ा सेलो टेप व एक प्लास्टिक की पिपिया( 10 ली की) में भरी हुई अपमिश्रित देसी शराब, लाल रंग की कार व एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई है।

जिसके संबंध में तारुन थाने में आईपीसी की विविध धाराओं व 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप वर्मा निवासी नरियावां अलाभारी थाना महराजगंज व राम नायक वर्मा निवासी नरायनपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या बताया है। पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल, एसआई रजनीश कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल नरेन्द्र देव मिश्र, सचिन सिंह, मुस्लिम अहमदव कांस्टेबल रणधीर पाल शामिल रहे।

ताजा समाचार