कासगंज: लोकसभा चुनाव के लिए आए 26 होमगार्ड की बिगडी तबीयत

कासगंज: लोकसभा चुनाव के लिए आए 26 होमगार्ड की बिगडी तबीयत

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवारा जनपद मे लोकसभा चुनाव संपन्न कराने आए 26 होमगार्ड की गरिष्ठ खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई। आननफानन में सभी होमगार्ड को सीएचसी गंजडुंडवारा लाया गया। जिन्हें  उपचार के बाद ठीक होने पर वापस भेज दिया गया। 

जनपद मे लोकसभा चुनाव के तहत 7 मई को मतदान होना है। वहीं चुनाव सम्पन्न कराने के हेतु जनपद में अन्य जिलों से पुलिस बल भी आया है। जिसमें झांसी से आए 100 से अधिक होमगार्ड जवान थाना क्षेत्र सुनगढ़ी के महमूदपुर स्थित रघुवीर सिंह इटंर कालेज में रुके हुए हैं। उनके खाना की व्यवस्था मैस में ना होकर पास ही के ढाबे पर चल रही थी। 

इसके साथ ही कुछ होमगार्ड जवान स्वयं भोजन तैयार कर भी खा रहे थे। शुक्रवार सुबह अचानक कुछ जवानों को सिरदर्द, बुखार, पेटदर्द कमजोरी व ब्लड प्रेशर की शिकायत होने लगी। जिन्हें आनन फानन में सीएचसी गंजडुंडवारा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उपचार किया। जिसके बाद जवानों की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गई। 

नए गेहूँ के आटे से बनी तदूंरी रोटी खाने से इन लोगों के स्वास्थ्य मे परेशानी हुई, सभी जवान प्राथमिक इलाज के बाद ठीक हैं---शाहिदा नासरीन, क्षेत्राधिकारी सहावर।

यह भी पढ़ें- कासगंज: किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम