गोंडा: फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

गोंडा: फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार।  करनैलगंज-रेवारी रोड स्थित प्लाई वूड फैक्ट्री के निकट उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक मकान में फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। लोगों के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। रेवारी रोड पर खेतान प्लाई वूड फैक्ट्री के निकट ग्राम हीरापुर निवासी संतोष अवस्थी का मकान स्थित है।

उस मकान को किराये पर लेकर हीरापुर पांडेपुरवा के दो युवक उसमें रहते हैं तथा सायंकाल में रेलवे क्रासिंग के पास फास्ट फूड का ठेला लगाकर चाउमीन, रोल व माईक्रोनी आदि बेचते हैं। दोनों युवक शुक्रवार को दोपहर बाद फास्ट फूड तैयार कर रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में अचानक आग लग गई।

सिलेंडर में विस्फोट न हो जाय, इसको देखते हुए पास में स्थित पेट्रोल पम्प से अग्निशमन यंत्र भी मंगाया गया। लोगों ने हिम्मत करके बालू, पानी व अग्निशमन यंत्र के सहारे सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है। इधर गैस सिलेंडर में आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। 

ये भी पढ़े :Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन