अयोध्या में बोले योगी- अपशकुन है कांग्रेस व सपा गठबंधन

मिल्कीपुर, अयोध्या, अमृत विचार। फैजाबाद लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज बाजार में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में हुई योगी की जनसभा में अपार भीड़ उमड़ी। भीड़ को देख उत्साह से लबरेज योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा मिलती है तो अपशकुन होता है आप लोग होशियार रहिए यह लोग अपशकुन करने आए हैं उन्होंने समाजवादी और कांग्रेस पार्टी को खून चूसवा की संज्ञा देते हुए कहा कि इनके गठबंधन ने ऐलान किया है कि जब इनकी सरकार बनेगी तो यह जनता के ऊपर जजिया कर लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि जो संपत्ति है उसको कुछ अपनी पार्टी के गुंडे मवेलियों को बांट देंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। सभा में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली को जागीर समझने वालों को अमेठी ने नकार दिया, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला