जौनपुर: पत्रकार आशुतोष हत्याकांड का मुख्य साजिश कर्ता पुलिस हिरासत से फरार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित इमरानगंज बाजार में पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी गौ-तस्कर जमीरूद्दीन मुंबई से जौनपुर लाते समय पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया है। लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी जमीरुद्दीन को पुलिस कस्टडी कस्टडी में मुंबई से ट्रेन के द्वारा जौनपुर लाया जा रहा था जैसे ही ट्रेन मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर रुकी, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पत्रकार के हत्या के आरोपी के फरार होने की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ अजयपाल शर्मा ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक मंसा राम गुप्ता और कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मुंबई और आस पास के पुलिस से संपर्क करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 13 मई की सुबह अज्ञात बदमाशों ने न्यूज़ चैनल के पत्रकार एवं भारतीय भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का मुख्य साजिश करता जमीरउद्दीन को महाराष्ट्र के मुंबई के भिवंडी से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के बाद ट्रेन से जौनपुर लाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली को जागीर समझने वालों को अमेठी ने नकार दिया, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला