बरेली: सिंगल विंडो शुरू, तय समय पर समाधान नहीं तो नपेंगे अफसर

बरेली, अमृत विचार। मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने नगर निगम के सिंगल विंडो काउंटर का उद्घाटन किया। अब एक जगह पर संपत्तियों से संबंधित जुड़ी शिकायतों का निराकरण हो सकेगा। गुरुवार से शुरू होने वाले एक पखवाड़े के अभियान पर मेयर ने कहा कि इससे शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने …
बरेली, अमृत विचार। मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने नगर निगम के सिंगल विंडो काउंटर का उद्घाटन किया। अब एक जगह पर संपत्तियों से संबंधित जुड़ी शिकायतों का निराकरण हो सकेगा। गुरुवार से शुरू होने वाले एक पखवाड़े के अभियान पर मेयर ने कहा कि इससे शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए समाधाओं का समाधान किया जाएगा।
अगर तय समय में शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदार अफसर और कर्मचारी नपेंगे। संपत्ति कर और इससे जुड़ी अन्य शिकायतों के समाधान के लिए नगर निगम 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चला रहा है। इस काउंटर को केंद्रीय कार्यालय बनाया गया है। यहां एक कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। सिंगल विंडो के जरिए जिस विभाग की शिकायती होगी वहां संबंधित विभागों से निराकरण कराया जाएगा।
शुल्क के साथ नामांतरण (नाम परिवर्तन) का आवेदन देने पर 45 दिन में बदल दिया जाएगा। अगर किसी के भवन का कर निर्धारण नहीं हुआ है तो तीन दिन के अंदर कर निर्धारण की सुविधा प्रदान की जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पहले दिन करीब 20 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं।