Bareilly News: डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे, वार्ड फुल

Bareilly News: डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे, वार्ड फुल

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में शनिवार को 1 बजे तक ही 26 बेड का बच्चा वार्ड फुल हो गया। वार्ड में भर्ती 19 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य बच्चे वायरल बुखार की चपेट में आने से भर्ती किए गए हैं। बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस केंद्र पर पैकेट भेज दिए गए हैं।

जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि गर्मी का असर बढ़ने से बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। डायरिया से बच्चों को बचाने के लिए परिजन उन्हें पानी के साथ तरल पदार्थों का सेवन कराएं। इसके अलावा बाहर की चीजों का सेवन कम से कम करने दें, और घर में बना हुआ ताजा भोजन ही खिलाएं। बच्चों को तेज धूप में कम निकलने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: डीएम ने ईवीएम कमीशनिंग का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश