स्मार्ट सिटी: शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता न दिखाने पर कमिश्नर ने अवर अभियंता पर की कार्रवाई

स्मार्ट सिटी: शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता न दिखाने पर कमिश्नर ने अवर अभियंता पर की कार्रवाई

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (वार रूम) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लिया कि कंट्रोल सिस्टम में कितनी शिकायते आज आई है और कितने शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है। मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज टोटल 597 शिकायतो के सापेक्ष 97 शिकायतो का निस्तारण कर लिया गया है। 

अभियंता पर हुई कार्रवाई

शिकायत आख्या के अवलोकन के दौरान मंडलायुक्त ने अमरेंद्र प्रताप अवर अभियंता जोन-8 (जलकल) द्वारा कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का निस्तारण आख्या गुणवत्ता पूर्वक न लगाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य बची शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के सापेक्ष फर्जी आख्या लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।प्रत्येक शिकायत का निस्तारण लोकेशन फ़ोटो सहित किया जाए

यहां भी जांची व्यवस्थाएं

इसके बाद  मंडलायुक्त ने मार्ग प्रकाश ,पशु संबंधित, साफ सफाई संबंधित शिकायतें, आवारा पशु, जल विभाग, उद्यान विभाग, सशुल्क सेवा, वायु प्रदूषण, कर विभाग, ट्रेफिक जंक्शन की शिकायत, सीवरेज विभाग, ड्रेनेज विभाग से संबंधित आए हुए सभी शिकायतों के निस्तारण की आख्या को गहनता से अवलोकन किया।  उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पेंडिंग शिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक विलंभ करने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी लेटर भी जारी किया जाए।

यह भी पढ़ें:-नोएडा: अश्लील Video बनाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवक ने की सुसाइड

ताजा समाचार

Biography Of Pope Francis: ब्यूनस आयर्स के ईसाई धर्मगुरु बनने की कहानी, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी घटनायें
रामपुर: सड़क किनारे खड़े किसान को ट्रक ने रौंदा, मौत
IPL में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक... अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बांधे शुभमन गिल के नाम के तारीफों के फूल 
लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम