Kanpur: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चारों जोन में डीसीपी के नेतृत्व में चला अभियान; इतने असलहा लाइसेंस किए गए निरस्त...

Kanpur: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चारों जोन में डीसीपी के नेतृत्व में चला अभियान; इतने असलहा लाइसेंस किए गए निरस्त...

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। निष्पक्ष मतदान को लेकर लगातार मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र विक्रेताओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 82 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। कई और निरस्त करने की तैयारी है। चुनाव में शांतिभंग करने की आशंका के चलते पुलिस बड़ी संख्या में व्यक्तियों को पाबंद कर चुकी है। एक तरफ जहां अवैध शस्त्र बरामद किए जा रहे हैं, वहीं लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। 

अराजक व असामाजिक तत्वों पर गुंडा व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की अब तक की जब्तीकरण की धनराशि में एक करोड़ बाइस लाख इकत्तीस हजार नौ सौ अस्सी रुपये आए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव तिथियों की घोषणा होने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई थी। 

शहर में चतुर्थ फेज के लोकसभा चुनाव में मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशन व सभी जोनों के पुलिस उपायुक्तों के पर्यवेक्षण में विगत 16 मार्च से 20 अप्रैल तक व्यापक स्तर पर अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ अराजक, असामाजिक तत्वों को पाबंद मुचलका तथा अन्य निरोधात्मक कार्रवाईयां की गईं। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 

पुलिस ने यह की बरामदगी : 

अवैध शस्त्र की बरामद-88
अवैध कारतूस की बरामद-123
अवैध शराब की बरामद 1602 लीटर
मादक पदार्थ की बरामद 305 किलोग्राम

निरोधात्मक कार्रवाई :

-107/116 दंड प्रक्रिया संहिता में पाबंद मुचलका कराए गए- 34453
-151 दंड प्रकिया संहिता में पाबंद मुचलका कराए गए- 1867 
110 जी दंड प्रकिया संहिता में की गई कार्रवाई- 1044
-गुंडा अधिनियम में की गई कार्रवाई- 156
-गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई-05 
-जमा लाइसेंसी शस्त्र- 10293
जब्त धनराशि-1,22,31,980 रुपये

यह भी पढ़ें- Kanpur News: रेल कोच में शाहरुख खान की तरह हवा में हाथ घुमाकर रील बना रहा था किशोर; हुआ ये कांड...