सुल्तानपुर : बारात से लौट रही पिकअप के पलटने से दो की मौत 

सुल्तानपुर : बारात से लौट रही पिकअप के पलटने से दो की मौत 

हादसे में 12 घायल, मेडिकल कॉलेज किए गए रेफर 

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरए मार्ग पर रात करीब दो बजे हुआ हादसा

लंभुआ-गरएं मार्ग पर मंगलवार रात करीब दो बजे हुआ हादसा

लंभुआ/सुल्तानपुर, अमृत विचार। देर रात बारातियों को घर लेकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। उसके पलटने से एक किशोर की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दूसरा युवक केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

दूसरी ओर दुर्घटना में वाहन के नीचे दबकर 12 लोग घायल हैं। जिन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के देवरी बीरपुर निवासी केशवराम यादव के यहां से मंगलवार शाम अवसनपुर बारात गई थी।

रात में भोजन के बाद काफी संख्या में बाराती एक पिकअप वाहन से घर वापस लौट रहे थे। देर रात पिकअप वाहन गरयें रोड से होते हुए लंभुआ आ रहा था। बाबा जनवारी नाथ धाम का गेट पार कर जैसे ही वाहन आगे बढ़ा और थोड़ी दूर चलने के बाद ही मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

काफी संख्या में बाराती वाहन के नीचे दब करके घायल हो गए। देवरी बीरापुर निवासी सिंघम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि KGMU ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय सचिन सरोज की भी मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल हिमांशु , महेश, आदर्श सरोज, सेमरी राजापुर निवासी शेषनाथ विश्वकर्मा, आदर्श धुरिया, लंभुआ निवासी शीतला प्रसाद, पठखौली निवासी आयुष पाठक, लोटिया निवासी कमला प्रसाद, शाहपुर हरिवंश निवासी विवेक व सत्यम यादव घायल हो गए।

उन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों के मुताबिक वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसके कारण मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जाकर पलट गई। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।