गोंडा: हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

गोंडा: हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

गोंडा, अमृत विचार। श्री रामोत्सव और श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से नगर में एक शोभा यात्रा निकाली गई। जो नई हनुमानगढ़ी से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुरानी हनुमानगढ़ी मालवीय नगर पर समाप्त हुई।

मंगलवार सायंकाल 4:30 बजे विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता कोतवाली नगर के सामने स्थित नई हनुमानगढ़ी पर एकत्र हुए और यहीं से हाथों में भगवा ध्वज लिए भक्तिमय संगीत के समन्वय के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम "भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज की जय", "श्री हनुमान जी महाराज की जय", "जय श्री राम" इत्यादि उद्घोष करते हुए श्री गुरु नानक चौक, गुड्डू मल चौराहा, उतरौला रोड, महाराजगंज चौराहा, भरत मिलाप तिराहा, पीपल तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पुरानी हनुमानगढ़ी पर यात्रा का समापन किया।

शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे विहिप के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि कलयुग के जीवंत देवता श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर भक्तिमय वातावरण में संगठन के निर्देश पर शोभायात्रा निकाली गई है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पश्चात इस बार पूरे देश में उल्लास का वातावरण है और प्रभु श्री रामचंद्र जी महाराज का काम श्री हनुमान जी के बिना का अधूरा है ऐसे में हम सभी लोगों ने श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकल उनके प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की है। 

उक्त अवसर पर भरत गिरी, दिवाकर सोमानी, आशीष मोदनवाल, बबलू वर्मा, संदीप यादव, गोविंद मिश्रा, चंदन गुप्ता, रत्नेश मिश्र, सोनू सोनकर, संदीप यादव, राजू गोस्वामी, संगम लाल मोदनवाल, तिलकधर दुबे, विजय वर्मा, बिरजू, सुनील निदास, अवध नंदन वर्मा, कल्लू मौर्य, अभय श्रीवास्तव, विपिन वर्मा, राजू वर्मा, सुनील कुमार ,दिनेश प्रजापति, अजय सिंह, रविंद्र गौतम, योषिय सक्सेना, देवेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश पाल इत्यादि उपस्थित रहे।

3

हनुमान जयंती पर मन्दिरों पर लगा भक्तों का तांता

करनैलगंज। श्री बालाजी के जन्मोत्सव पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों पर कार्यक्रमों की धूम रही। मंगलवार को श्री बालाजी के जन्मोत्सव पर ग्राम सोनवार धाम में स्थित बालाजी मंदिर पर सुंदर कांड पाठ, छप्पन भोग, सवामनी लड्डू का प्रसाद व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

कार्यक्रम में महंत बृजमोहन पाण्डेय, पुजारी मानिचंद बाबा, बब्लू पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, रघुनाथ पाण्डेय, छोटे शुक्ल, संतोष वर्मा, अमन पाण्डेय, श्रवण शुक्ल, संदीप पाण्डेय पवन यादव, दिनेश मिश्र आदि रहे। दूसरी तरफ नगर के साहू गेस्ट हाउस व बालकृष्ण ग्राउंड में मेहंदीपुर बालाजी का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें विधि विधान से हवन पूजन, सुन्दर कांड पाठ व छप्पन भोग के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। 

3

इसके बाद निर्धन वर कन्या का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण इलाके के लोगों ने वर कन्या को उपहार व आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम आयोजक अशोक गुप्ता व अंकित जायसवाल आदि रहे। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बटौरा धाम पर सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई।

 यहां करनैलगंज विधायक अजय सिंह समेत तमाम भक्तों नें दर्शन पूजन किया। इसी प्रकार कैलाशबाग में स्थित मनुमान मंदिर, ठठराही मोहल्ले में बालाजी मंदिर सहित ग्रामीण व नगर क्षेत्र में स्थित तमाम मंदिरों में विविध कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा गोंडा नगर में भी जगह भंडारे का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रील के चक्कर में तीन युवकों गवां दी Real Life, एक की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम