राजस्थान: झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, वैन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 9 लोगों की मौत 

राजस्थान: झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, वैन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 9 लोगों की मौत 

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात पौने तीन बजे एकलेरा गांव के पास हुई।

 उन्होंने कहा कि हादसे की चपेट में आए लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच थी। 

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से बच्चे समेत 4 लोगों की मौत