Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
हमीरपुर, अमृत विचार। कुरारा थानाक्षेत्र के झलोखर गांव में कालपी हमीरपुर हाईवे में तेज रफ्तार लकड़ी से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
झलोखर गांव में शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार लकड़ी से लोड ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक हमीरपुर से कुरारा की तरफ जा रहा था। तभी झलोखर गांव के पास कालपी हमीरपुर हाईवे में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची पूर्वी (1) पुत्री दौलत राम को बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रैक्टर को डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया।
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रॉली में लदी लकड़ी सड़क पर ही फैल गई और ट्रैक्टर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके में पहुंच कर जेसीबी की मदद से हाईवे से ट्रैक्टर ट्राली व फैली लकड़ी को हटाया।
कोतवाली प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।