लखनऊ: वाराणसी और प्रयागराज के लिए वॉल्वो बस सेवा फिर शुरू

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चलने वाली वॉल्वो बसों की एक जोड़ी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन बसों के चलने से वॉल्वो यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। आलमबाग से वाराणसी व प्रयागराज के बीच वॉल्वो बसों की सेवा शुरू हो गई। बीते 22 …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चलने वाली वॉल्वो बसों की एक जोड़ी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन बसों के चलने से वॉल्वो यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। आलमबाग से वाराणसी व प्रयागराज के बीच वॉल्वो बसों की सेवा शुरू हो गई।

बीते 22 मार्च से बंद पड़ी वॉल्वो बसों की एक जोड़ी सेवा को बहाल कर दिया गया। आलमबाग से प्रयागराज रोजाना सुबह 7 बजे बस रवाना होकर 11 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज से रोजाना शाम 4 बजे चलकर रात साढ़े आठ बजे आलमबाग आएगी। दोनों स्टापेज के बीच 208 किलोमीटर की दूरी होगी। प्रति यात्री 538 रुपये किराया देना होगा।

वहीं आलमबाग से वाराणसी रोजाना सुबह 8 बजे बस चलकर दोपहर 2 बजे के करीब वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में शाम 4 बजे वाराणसी से चलकर रात 10 बजे तक आलमबाग आएगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 322 किलोमीटर की दूरी होगी। प्रति यात्री 816 रुपये किराया देना होगा। एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि 13 अक्टूबर से शुरू दोनों बस सेवाओं में यात्री एडवांस व तत्काल में ऑनलाइन अथवा टिकट बुकिंग करा सकते हैं।