पीलीभीत: पुरैना में पुल की मांग पर मतदान बहिष्कार, एजेंट भी नहीं बना कोई ग्रामीण

पीलीभीत: पुरैना में पुल की मांग पर मतदान बहिष्कार, एजेंट भी नहीं बना कोई ग्रामीण

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार: लंबे समय से चली आ रही नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर किया गया पुरैना के ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार का ऐलान जारी रहा।

शुक्रवार को मतदान केंद्र सुना पड़ा रहा। ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे। बताते है कि बहिष्कार ऐसा रहा कि ग्रामीणों में एजेंट बनने से भी इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में 9 बजे तक 13.39 प्रतिशत वोटिंग, पूरनपुर में सर्वाधिक