पीलीभीत: 18.31 लाख वोटर कल करेंगे 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पीलीभीत: 18.31 लाख वोटर कल करेंगे 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पीलीभीत,अमृत विचार। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। अब मतदाताओं की बारी है। शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा। पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता भाजपा, सपा (गठबंधन), बसपा समेत 10  प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के 1924  बूथों पर 18,31,699  मतदाता शुक्रवार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 9,78,577 पुरुष,  8,53,082 महिला एवं 40 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान को लेकर बृहस्पतिवार को पोलिंग पार्टियों की रवाना की गई। सबसे पहले शारदा पार इलाके के सात मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक बूथों पर पहुंच गई हैं। 

मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत पीलीभीत लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी जो कि शाम छह बजे तक चलेगी। मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनपद में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ एवं पीएसी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे। 

पीलीभीत सीट से भाजपा, सपा (गठबंधन), बसपा समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में बंद हो जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण 14 जोनल एवं 102 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती गई है। इसके अलावा विधानसभा वार एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सियासी रण में यह है प्रत्याशी
भाजपा के जितिन प्रसाद, सपा(गठबंधन) के भगवत शरण गंगवार, बसपा के अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू, भारतीय कृषक दल के राजीव कुमार सक्सेना, राष्ट्रीय समाज दल (आर) के संजय कुमार भारती के अलावा निर्दलीय आदर्श पांडेय, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार पटेल, मोहम्मद शाहिद हुसैन, सुशील कुमार शुक्ला चुनाव मैदान में है।

10-10 मॉडल मतदान केंद्रों पर होगा वेलकम
लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा वार 10-10  मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। इन मतदान केंद्रों को प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है। इसके अलावा विधानसभावार दो-दो बूथों को पिंक बूथ्र बनाया गया है। इन बूथों पर  महिला मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक-एक दिव्यांग प्रबंधित बूथ भी बनाया गया है।  

वोटर आईडी नहीं तो इन विकल्पों से करें मतदान
चुनाव आयोग ने वोटर आईडी  के तौर पर 12 विकल्प तय किए हैं। इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, राज्य या केंद्र सरकार की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र,  बैंक / डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर का जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड होने पर मतदान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आग से 20 एकड़ गेहूं और छह छप्पर जले, दो झुलसे