हल्द्वानी: भाजपा की नीति चंदा दो धंधा लो : पायलट

हल्द्वानी: भाजपा की नीति चंदा दो धंधा लो : पायलट

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को हल्द्वानी रामलीला मैदान में जनसभा की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। 

पायलट ने कहा कि जनता को मतदान वाले दिन सांसद ही नहीं बदलना है, बल्कि देश की तस्वीर भी बदलनी है। भाजपा ने 10 साल पहले सरकार बनाने से पहले कहा था कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कालाधन को समाप्त कर देंगे, लेकिन महंगाई कम नहीं हुई। आजादी के बाद देश में पहली बार इतनी संख्या में शिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने की बात कहने वाली भाजपा स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त है। इलेक्टोरल बॉन्ड के खुलासे के बाद साबित हो गया है कि भाजपा इतने दिनों से चंदा दो धंधा लो की नीति पर काम कर रही थी। कहा कि किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। किसी भी किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है।

कांग्रेस ने वादा किया है कि उनकी सरकार आने पर एमएसपी पर कानून बनेगा। भाजपा वाले अपने नेताओं के रिटायर होने की उम्र नहीं बता रहे, लेकिन देश के युवा को अग्निवीर के नाम पर चार साल में ही रिटायर करने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस सरकार में अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा। 

पायलट ने कहा कि भाजपा ने देश में काले कानून बनाए हैं। जीएसटी, नोटबंदी, किसानों के लिए तीन कानून लाकर देश को बर्बाद किया है। सरकारी पदों में हजारों की संख्या में पद खाली पड़े हैं। भाजपा बताए कि जिन दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था वह कहां हैं? उन्होंने कहा कि युवाओं को सपना दिखाया जा रहा है कि अब देश 2047 में विकसित हो जाएगा। भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को दबाव में लिया है। आचार संहिता के बावजूद निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है और डराने की राजनीति की जा रही है। उन्होंने जनता से प्रकाश जोशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

ताजा समाचार

PM मोदी का कांग्रेस पर वार, जब तक मैं जिंदा हूं मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा
सुलतानपुर: दो मंत्री की मौजूदगी में कल मेनका गांधी करेंगी नामांकन, शास्त्रीनगर से निकालेंगी जुलूस
पीलीभीत: शादी का झांसा देकर एक साल तक युवती से दुष्कर्म, धोखे से बनाई अश्लील वीडियो...FIR दर्ज
लखनऊ: प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाजार खाला थाने में दी तहरीर
International Labour Day 2024: श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के घर कल जलेंगे पांच-पांच दीप, जानें इसके पीछे की वजह
पीलीभीत: प्रभारी मुख्य सचिव ने भरापचपेड़ा में निर्माणाधीन खमीर फैक्ट्री का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश