1100 KM दूर से PM मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, बोले- हर किसी के लिए परमानंद का पल है...
नलबाड़ी। रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का 'सूर्य तिलक' दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। इस तंत्र के जरिए सूर्य की किरणें राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं।
इसी दौरान पीएम मोदी ने असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा और कहा कि यह हर किसी के लिए परमानंद का पल है।
नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। pic.twitter.com/QS3OZ2Bag6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
बता दें, पीएम मोदी असम के नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करने गए थे, इसी दौरान उन्होंने समय निकालकर हेलीकॉप्टर में बैठकर लाइव अद्भुत नजारा देखा।
यह भी पढ़ें-'2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए,' असम के बोरकुडा मैदान में बोले PM मोदी