हल्द्वानी: अज्ञात की मौत, शिनाख्त हुई मौत की वजह नहीं मिली

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी-रामनगर रोड किनारे अज्ञात मिले अधेड़ की उपचार के दौरान डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। उसकी पहचान तो कर ली गई, लेकिन मौत की वजह अभी साफ नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक रामनगर कोतवाली क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय गंगू सोमवार को रामनगर-हल्द्वानी रोड पर घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने इलाज के लिए उसे डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसके बाद पुलिस ने घायल के पहचान की कोशिश शुरू की।
मंगलवार की रात गंगू की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को ढूंढकर उन्हें मौत की सूचना दी। बुधवार की दोपहर परिजन हल्द्वानी पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का कहना है कि उन्हें भी इस बारे में जानकारी नहीं कि वह किन परिस्थितियों में घायल हुए थे। चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।