1100 KM दूर से PM मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, बोले- हर किसी के लिए परमानंद का पल है...

1100 KM दूर से PM मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, बोले- हर किसी के लिए परमानंद का पल है...

नलबाड़ी। रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का 'सूर्य तिलक' दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। इस तंत्र के जरिए सूर्य की किरणें राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं।

इसी दौरान पीएम मोदी ने असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा और कहा कि यह हर किसी के लिए परमानंद का पल है।

बता दें, पीएम मोदी असम के नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करने गए थे, इसी दौरान उन्होंने समय निकालकर हेलीकॉप्टर में बैठकर लाइव अद्भुत नजारा देखा। 

यह भी पढ़ें-'2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए,' असम के बोरकुडा मैदान में बोले PM मोदी

ताजा समाचार

कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश