बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में उन लोगों ने थाने में विवाहिता के ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर भी दी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
बता दें, थाना भुता के खतौली निवासी महेंद्र ने अपनी 23 वर्षीय बेटी शिवानी देवी की शादी थाना क्योलड़िया क्षेत्र के मौजपुर निवासी देवेंद्र के साथ की थी। शिवानी के भाई ने बताया कि बुधवार को उनके पास शिवानी की ससुराल से फोन आया कि उनकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जब वह लोग घर पर आए तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। आरोप है कि शिवानी का गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में परिजनों ने शिवानी के सुसराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वह लोग आए दिन शिवानी के लिए कम दहेज लाने का ताना देते रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतका अपने पीछे एक बेटी छोड़ गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे हैं पिता की सड़क हादसे में मौत, खुशियां मातम में बदलीं