अयोध्या में रामजन्मोत्सव की धूम, हर तरफ हो रहा जयश्री राम का उद्घोष

अयोध्या में रामजन्मोत्सव की धूम, हर तरफ हो रहा जयश्री राम का उद्घोष

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मोत्सव की धूम है। जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए लगातार श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं और सरयू तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु स्नान और धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर सभी प्रमुख मंदिरों की ओर राम जन्मोत्सव के पारम्परिक आयोजनों में शामिल होने जा रहे हैं।

आज है विशेष तैयारियां 
राम जन्मोत्सव को लेकर रामलला के मंदिर में विशेष तैयारी की गई है। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद निर्मित हुए राम मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव अविष्मरणीय बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारी किया है। उधर प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र को जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में बांच कर सुरक्षा बलों की तैनाती किया है। सरल और सुगम दर्शन के लिए भक्ति पथ पर विशेष व्यवस्था की गई है। जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ कतारबद्ध हो गई है। आज दोपहर 12:16 पर श्री राम जन्मोत्सव के समय रामलला के ललाट सूर्य किरण से सुशोभित हो जाएंगे, जिसे देखने के लिए हर कोई आतुर है। वहीं स्थान-स्थान पर लगे एलईडी स्क्रीन के पास राम लला की ललाट पर होने वाले सूर्य तिलक को देखने के लिए एकत्र हो रहे हैं। फिलहाल इस समय अयोध्या की सड़कों पर राम जन्मोत्सव के जय घोष गूंज रहे हैं