लोकसभा चुनाव 2024: नौ और उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे, आठ ने दाखिल किया नामांकन
बरेली, अमृत विचार। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को नौ उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए जबकि सपा-बसपा के साथ छह प्रत्याशियों ने पर्चा भी भरा।
सम्राट मिहिर भोज सम्मान पार्टी के जगपाल सिंह यादव, अपना दल गठबंधन से रियासत यार खान, निर्दलीय आशीष गंगवार, राष्ट्रीय सनातन पार्टी के कृष्णकुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के भूपेंद्र मौर्य और आजाद अधिकार सेना के बृजेश कुमार ने बरेली सीट के लिए नामांकन पत्र खरीदे हैं। सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने भी एक और पर्चा लिया है।
आंवला सीट के लिए निर्दलीय छोटेलाल और राष्ट्रीय जनातन पार्टी के मनोज कुमार ने पर्चा लिया है। बरेली सीट के लिए सपा-बसपा के अलावा भारत जोड़ो पार्टी के नाजिम अली और निर्दलीय संजीव ने नामांकन दाखिल किया है। आंवला के लिए सपा के साथ भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी निर्मोध कुमार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार और पीस पार्टी के प्रत्याशी कौसर खां ने पर्चा जमा किया है।
ये भी पढे़ं- शोहम को UPSC में मिली सफलता, 77वीं रैंक पाकर बरेली का नाम किया रोशन