हल्द्वानी: बेस अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन ठीक कराने चार बार भेजा पत्र, एक बार भी नहीं आया जवाब
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन ठीक कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को चार बार पत्र भेज चुका है, लेकिन मुख्यालय से एक भी पत्र का जवाब नहीं आया है।
शहर के प्रमुख बेस अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है। जिससे मरीजों को सिटी स्कैन के लिए एसटीएच जाना पड़ रहा है। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि मशीन को ठीक करने के लिए देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को चार बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक एक भी पत्र का जवाब नहीं आया है।
बताया जाता है कि इस समय सभी जगह चुनाव को लेकर व्यस्तता चल रही है। जिस वजह से कई काम रूके हैं। इसी वजह से सिटी स्कैन मशीन ठीक करने का काम भी अटका हुआ है। मशीन ठीक कराने के लिए बजट को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। पीएमएस डॉ. पांडे ने बताया कि मशीन ठीक करने के लिए मुख्यालय से लगातार संपर्क किया जा रहा है।