Kanpur: चुनाव डयूटी में 22 बसों से भेजे गए एक हजार पुलिसकर्मी; प्रथम व द्वितीय चरण मतदान के बाद लौटेंगे शहर
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान के लिए कानपुर से 22 बसों में एक हजार पुलिस कर्मियों (150 दरोगा व 850 सिपाही) को एडिशनल सीपी हरीश चन्दर ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव, एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार मौजूद रहे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम और मुख्यालय व चुनाव के नोडल अधिकारी विपिन मिश्रा ने बताया कि रवाना किए गए पुलिस कर्मी सहारनपुर, नोएडा और अमरोहा में चुनाव संपन्न कराएंगे।
चुनाव ड्यूटी में पुलिस कर्मियों को पहली बार किट जिसमें दवा और नाश्ता है, दी गई है। अब ये पुलिस कर्मी द्वितीय चरण के चुनाव के बाद कानपुर लौटेंगे। ड्यूटी में जाने के लिए कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दरोगा रैंक के लिए अलग-अलग बसों का इंतजाम किया गया। प्रत्येक बस में पानी और नाश्ते का पर्याप्त इंतजाम था।