बरेली: धर्मेंद्र कश्यप पर टिप्पणी मामले में बसपा प्रत्याशी को नोटिस, 48 घंटों के अंदर मांगा जवाब 

बरेली: धर्मेंद्र कश्यप पर टिप्पणी मामले में बसपा प्रत्याशी को नोटिस, 48 घंटों के अंदर मांगा जवाब 

आंवला, अमृत विचार: आंवला के बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली को भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर नोटिस जारी किया गया है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए 48 घंटों के अंदर जवाब मांगा गया है।

बुधवार को सय्यद आबिद अली ने मनौना गांव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। अब रिटर्निंग अधिकारी की ओर से बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है। चेतावनी दी गई है कि अगर उनका जवाब संतोषजनक न हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने से कुछ ही दिन पहले आबिद अली ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके फिर चुनाव जीतने की भविष्यवाणी भी की थी।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: धर्मेंद्र कश्यप के पास 3.43 करोड़ की संपत्ति, पर कार नहीं