'भाजपा का प्रत्येक कार्यकता पार्टी को समर्पित', बरेली में बोले स्वतंत्र देव सिंह
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में अब वीआईपी का आना शुरू हो गया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रचार-प्रसार में भी तेजी आ गई है। इसी कड़ी में आज भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर आज शहर में उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्या, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज बरेली आना हुआ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 संकल्प पत्र है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 76 पन्नों का है। घोषणा पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं। इसमें नमो एप से चार लाख और वीडियो से 10 लाख सुझाव मिले हैं।
संकल्प पत्र को 24 समूहों में बांटा है। 10 सोशल ग्रुप में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग मछुआरे, वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल हैं। वहीं, गवर्नेंस को 14 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा, सिृद्ध भारत, ईज ऑफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गवनेंस, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टर्स का विकास, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी और पर्यावरण को रखा है।
संकल्प पत्र का सार और विशेषताएं। पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी, यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी। भाजपा जो कहती है, उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं, तो उसे भी पूरा करके दिखाती है।
ये मौजूद रहे
प्रेस वार्ता में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, आंवला लोकसभा के प्रत्याशी एवं सांसद धर्मेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य,
डॉ राघवेंद्र शर्मा, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, लोकसभा सहसंयोजक डॉक्टर के एम अरोड़ा, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के प्रचार में पहुंचे डिप्टी सीएम, चुनाव में जिताने की अपील की