अयोध्या: मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोग गिरफ्तार

अयोध्या: मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोग गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी नगर प्रशिक्षु आईपीएस निपुण अग्रवाल ने बताया कि साहबगंज चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी को बेनीगंज क्षेत्र में क्रिकेट मैच …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी नगर प्रशिक्षु आईपीएस निपुण अग्रवाल ने बताया कि साहबगंज चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी को बेनीगंज क्षेत्र में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी।

जानकारी पर चौकी प्रभारी ने बेनीगंज तिराहे के समीप अंडे की दुकान के पीछे सट्टा लगा रहे तीन लोगों अनवर निवासी बेनीगंज चौराहा व इरशाद निवासी बेनीगंज चौराहा कोतवाली नगर और शिव दर्शन निवासी कजियाना थाना राम जन्मभूमि को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने सट्टा से संबंधित रजिस्टर,दो कैलकुलेटर, एक पेन और कुल 960 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है।

ताजा समाचार