भाजपा ने नौ सीटों के उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और नागालैंड की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीते शनिवार हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश …
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और नागालैंड की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीते शनिवार हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया।
उत्तर प्रदेश की 6, कर्नाटक की दो और नागालैंड की एक सीट के लिए उपचुनाव होना है। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर सीट से उषा सिरोही, टूंडला (रिजर्व) से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर (रिजर्व) उपेंद्र पासवान और मल्हानी से मनोज सिंह को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा अमरोहा की नौगवां सादात सीट से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दिवंगत चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट मिला है। कर्नाटक के सीरा से राजेश गौड़ा और राजाराजेश्वरीनगर से मुनिरत्न प्रत्याशी होंगे। नागालैंड के पुंगरो किफिरे सीट से लिरीमांग संगतम उम्मीदवार होंगे।