शाहजहांपुर में चेकिंग अभियान जारी, बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पर 15 बाइकों का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दस ई-रिक्शा का चालान किया गया। यातायात निरीक्षक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक अप्रैल से ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुवार को यातायात नियमों का उल्लंघन में 10 ई-रिक्शा का चालान किया गया। इसके अलावा बाइक पर तीन लोग बैठे मिलने पर एक बाइक का चालान किया गया।

इसके अलावा पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पर 15 बाइकों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामी यातायात नियमों का पालन करें। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पहलगांव में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, फूंके गए आतंकवाद के पुतले

संबंधित समाचार