जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हवलदार को दी गई श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जम्मू। थलसेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हवलदार झंटू अली शेख को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

जिले के डुडु-बसंतगढ़ क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में विशेष बल (6 पैरा) के जवान हवलदार शेख बृहस्पतिवार को शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि शहीद सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए जम्मू के 166 सैन्य अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थल पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के पाथर घाटा गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

 ‘व्हाइट नाइट कोर’ के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में थल सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को सलाम किया। उन्होंने बताया कि इस बीच, जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में तीन आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी है। 

संबंधित समाचार